पनीर

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं पनीर

1 शमूएल 17 : 18
18 और पनीर की ये दस टिकियां उनके सहस्रपति के लिये ले जा। और अपने भाइयों का कुशल देखकर उन की कोई चिन्हानी ले आना।

2 शमूएल 17 : 29
29 मधु, मक्खन, भेड़-बकरियां, और गाय के दही का पक्कीर, दाऊद और उसके संगियों के खाने को यह सोचकर ले आए, कि जंगल में वे लोग भूखे प्यासे और थके मांदे होंगे।

अय्यूब 10 : 10
10 क्या तू ने मुझे दूध की नाईं उंडेलकर, और दही के समान जमाकर नहीं बनाया?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *