ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं निकट के डेरे
1 शमूएल 19 : 19
19 जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामा के नबायोत में है
1 शमूएल 19 : 22
22 तब वह आप ही रामा को चला, और उस बड़े गड़हे पर जो सेकू में है पहुंचकर पूछने लगा, कि शमूएल और दाऊद कहां है? किसी ने कहा, वे तो रामा के नबायोत में हैं।
1 शमूएल 20 : 1
1 फिर दाऊद रामा के नबायोत से भागा, और योनातन के पास जा कर कहने लगा, मैं ने क्या किया है? मुझ से क्या पाप हुआ? मैं ने तेरे पिता की दृष्टि में ऐसा कौन सा अपराध किया है, कि वह मेरे प्राण की खोज में रहता है?
Leave a Reply