ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं दाँत
मत्ती 25 : 30
30 और इस निकम्मे दास को बाहर के अन्धेरे में डाल दो, जहां रोना और दांत पीसना होगा।
भजन संहिता 3 : 7
7 उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्वर मुझे बचा ले! क्योंकि तू ने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है और तू ने दुष्टों के दांत तोड़ डाले हैं॥
भजन संहिता 37 : 12
12 दुष्ट धर्मी के विरुद्ध बुरी युक्ति निकालता है, और उस पर दांत पीसता है;
भजन संहिता 35 : 16
16 उन पाखण्डी भांड़ों की नाईं जो पेट के लिये उपहास करते हैं, वे भी मुझ पर दांत पीसते हैं॥
प्रेरितों के काम 7 : 54
54 ये बातें सुनकर वे जल गए और उस पर दांत पीसने लगे।
Leave a Reply