ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं तप्पूह
यहोशू 12 : 17
17 एक, तप्पूह का राजा; एक, हेपेर का राजा;
यहोशू 15 : 34
34 जानोह, एनगन्नीम, तप्पूह, एनाम,
यहोशू 16 : 8
8 फिर वही सिवाना तप्पूह से निकलकर, और पश्चिम की ओर जा कर, काना के नाले तक हो कर समुद्र पर निकला। एप्रैमियों के गोत्र का भाग उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा।
यहोशू 17 : 8
8 तप्पूह की भूमि तो मनश्शे को मिली, परन्तु तप्पूह नगर जो मनश्शे के सिवाने पर बसा है वह एप्रैमियों का ठहरा।
1 इतिहास 2 : 43
43 और हेब्रोन के पुत्र कोरह, तप्पूह, रेकेम और शेमा।
Leave a Reply