ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं छोटी चीज़ें
लूका 10 : 21
21 उसी घड़ी वह पवित्र आत्मा में होकर आनन्द से भर गया, और कहा; हे पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु, मैं तेरा धन्यवाद करता हूं, कि तू ने इन बातों को ज्ञानियों और समझदारों से छिपा रखा, और बालकों पर प्रगट किया: हां, हे पिता, क्योंकि तुझे यही अच्छा लगा।
जकर्याह 4 : 10
10 क्योंकि किस ने छोटी बातों के दिन तुच्छ जाना है? यहोवा अपनी इन सातों आंखों से सारी पृथ्वी पर दृष्टि कर के साहुल को जरूब्बाबेल के हाथ में देखेगा, और आनन्दित होगा।
1 यूहन्ना 3 : 20
20 क्योंकि परमेश्वर हमारे मन से बड़ा है; और सब कुछ जानता है।
Leave a Reply