ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं चेन
यहूदा 1 : 6
6 फिर जो र्स्वगदूतों ने अपने पद को स्थिर न रखा वरन अपने निज निवास को छोड़ दिया, उस ने उन को भी उस भीषण दिन के न्याय के लिये अन्धकार में जो सदा काल के लिये है बन्धनों में रखा है।
2 पतरस 2 : 4
4 क्योंकि जब परमेश्वर ने उन स्वर्गदूतों को जिन्हों ने पाप किया नहीं छोड़ा, पर नरक में भेज कर अन्धेरे कुण्डों में डाल दिया, ताकि न्याय के दिन तक बन्दी रहें।
1 कुरिन्थियों 15 : 55
55 हे मृत्यु तेरी जय कहां रही?
Leave a Reply