चर्च क्यों जाएं

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं चर्च क्यों जाएं

इब्रानियों 10 : 25
25 और एक दूसरे के साथ इकट्ठा होना ने छोड़ें, जैसे कि कितनों की रीति है, पर एक दूसरे को समझाते रहें; और ज्यों ज्यों उस दिन को निकट आते देखो, त्यों त्यों और भी अधिक यह किया करो॥

मत्ती 18 : 20
20 क्योंकि जहां दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठे होते हैं वहां मैं उन के बीच में होता हूं॥

निर्गमन 20 : 8
8 तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना।

रोमियो 10 : 17
17 सो विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है।

इब्रानियों 10 : 24
24 और प्रेम, और भले कामों में उक्साने के लिये एक दूसरे की चिन्ता किया करें।

प्रेरितों के काम 2 : 42
42 और वे प्रेरितों से शिक्षा पाने, और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे॥

इब्रानियों 13 : 17
17 अपने अगुवों की मानो; और उनके आधीन रहो, क्योंकि वे उन की नाईं तुम्हारे प्राणों के लिये जागते रहते, जिन्हें लेखा देना पड़ेगा, कि वे यह काम आनन्द से करें, न कि ठंडी सांस ले लेकर, क्योंकि इस दशा में तुम्हें कुछ लाभ नहीं।

भजन संहिता 133 : 1 – 3
1 देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें!
2 यह तो उस उत्तम तेल के समान है, जो हारून के सिर पर डाला गया था, और उसकी दाढ़ी पर बह कर, उसके वस्त्र की छोर तक पहुंच गया।
3 वह हेर्मोन की उस ओस के समान है, जो सिय्योन के पहाड़ों पर गिरती है! यहोवा ने तो वहीं सदा के जीवन की आशीष ठहराई है॥

नीतिवचन 27 : 17
17 जैसे लोहा लोहे को चमका देता है, वैसे ही मनुष्य का मुख अपने मित्र की संगति से चमकदार हो जाता है।

इब्रानियों 3 : 13
13 वरन जिस दिन तक आज का दिन कहा जाता है, हर दिन एक दूसरे को समझाते रहो, ऐसा न हो, कि तुम में से कोई जन पाप के छल में आकर कठोर हो जाए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *