गिदोनी

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं गिदोनी

गिनती 1 : 11
11 बिन्यामीन के गोत्र में से गिदोनी का पुत्र अबीदान;

गिनती 2 : 22
22 फिर बिन्यामीन के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान गिदोनी का पुत्र अबीदान होगा,

गिनती 7 : 60
60 और नवें दिन बिन्यामीनियों का प्रधान गिदोनी का पुत्र अबीदान यह भेंट ले आया,

गिनती 7 : 65
65 और मेलबलि के लिये दो बैल, और पांच मेढ़े, और पांच बकरे, और एक एक वर्ष के पांच भेड़ी के बच्चे। गिदोनी के पुत्र अबीदान की यही भेंट थी॥

गिनती 10 : 24
24 और बिन्यामीनियों के गोत्र का सेनापति गिदोनी का पुत्र अबीदान था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *