इसके बारे में बाइबल क्या कहता है गलाटिया – बाइबल की सभी आयतें गलाटिया

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं गलाटिया

प्रेरितों के काम 16 : 6
6 और वे फ्रूगिया और गलतिया देशों में से होकर गए, और पवित्र आत्मा ने उन्हें ऐशिया में वचन सुनाने से मना किया।

प्रेरितों के काम 18 : 23
23 फिर कुछ दिन रहकर वहां से चला गया, और एक ओर से गलतिया और फ्रूगिया में सब चेलों को स्थिर करता फिरा॥

1 कुरिन्थियों 16 : 1
1 अब उस चन्दे के विषय में जो पवित्र लोगों के लिये किया जाता है, जैसी आज्ञा मैं ने गलतिया की कलीसियाओं को दी, वैसा ही तुम भी करो।

1 पतरस 1 : 1
1 पतरस की ओर से जो यीशु मसीह का प्रेरित है, उन परदेशियों के नाम, जो पुन्तुस, गलतिया, कप्पदुकिया, आसिया, और बिथुनिया में तित्तर बित्तर होकर रहते हैं।

गलातियों 1 : 2
2 और सारे भाइयों की ओर से, जो मेरे साथ हैं; गलतिया की कलीसियाओं के नाम।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *