ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं कोई भी अच्छा काम बिना दण्ड के नहीं छोड़ा जाएगा
1 पतरस 2 : 20 – 21
20 क्योंकि यदि तुम ने अपराध करके घूंसे खाए और धीरज धरा, तो उस में क्या बड़ाई की बात है? पर यदि भला काम करके दुख उठाते हो और धीरज धरते हो, तो यह परमेश्वर को भाता है।
21 और तुम इसी के लिये बुलाए भी गए हो क्योंकि मसीह भी तुम्हारे लिये दुख उठा कर, तुम्हें एक आदर्श दे गया है, कि तुम भी उसके चिन्ह पर चलो।
Leave a Reply