किर्यत-अरबा

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं किर्यत-अरबा

उत्पत्ति 23 : 2
2 तब वह किर्यतर्बा में मर गई। यह तो कनान देश में है, और हेब्रोन भी कहलाता है: सो इब्राहीम सारा के लिये रोने पीटने को वहां गया।

यहोशू 14 : 15
15 पहिले समय में तो हेब्रोन का नाम किर्यतर्बा था; वह अर्बा अनाकियों में सब से बड़ा पुरूष था। और उस देश को लड़ाई से शान्ति मिली॥

न्यायियों 1 : 10
10 और यहूदा ने उन कनानियों पर चढ़ाई की जो हेब्रोन में रहते थे (हेब्रोन का नाम तो पूर्वकाल में किर्यतर्बा था); और उन्होंने शेशै, अहीमन, और तल्मै को मार डाला।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *