इसके बारे में बाइबल क्या कहता है काला कौआ – बाइबल की सभी आयतें काला कौआ

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं काला कौआ

लूका 12 : 24
24 कौवों पर ध्यान दो; वे न बोते हैं, न काटते; न उन के भण्डार और न खत्ता होता है; तौभी परमेश्वर उन्हें पालता है; तुम्हारा मूल्य पक्षियों से कहीं अधिक है।

उत्पत्ति 8 : 7
7 वह जब तक जल पृथ्वी पर से सूख न गया, तब तक कौआ इधर उधर फिरता रहा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *