ओहोलीबा

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ओहोलीबा

यहेजकेल 23 : 5
5 ओहोला जब मेरी थी, तब ही व्यभिचारिणी हो कर अपने मित्रों पर मोहित होने लगी जो उसके पड़ोसी अश्शूरी थे।

यहेजकेल 23 : 36
36 यहोवा ने मुझ से कहा, हे मनुष्य के सन्तान, क्या तू ओहोला और ओहोलीबा का न्याय करेगा? तो फिर उनके घिनौने काम उन्हें जता दे।

यहेजकेल 23 : 44
44 क्योंकि वे उसके पास ऐसे गए जैसे लोग वेश्या के पास जाते हैं। वैसे ही वे ओहोला और ओहोलीबा नाम महापापिनी स्त्रियों के पास गए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *