ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ओनो
1 इतिहास 8 : 12
12 एल्पाल के पुत्र एबेर, मिशाम और शेमेर, इसी ने ओनो और गांवों समेत लोद को बसाया।
नहेमायाह 6 : 2
2 तब सम्बल्लत और गेशेम ने मेरे पास यों कहला भेजा, कि आ, हम ओनो के मैदान के किसी गांव में एक दूसरे से भेंट करें। परन्तु वे मेरी हानि करने की इच्छा करते थे।
नहेमायाह 11 : 35
35 लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।
Leave a Reply