ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं एक दूसरे की मदद करना
कुलुस्सियों 3 : 11
11 उस में न तो यूनानी रहा, न यहूदी, न खतना, न खतनारिहत, न जंगली, न स्कूती, न दास और न स्वतंत्र: केवल मसीह सब कुछ और सब में है॥
प्रेरितों के काम 2 : 44 – 45
44 और वे सब विश्वास करने वाले इकट्ठे रहते थे, और उन की सब वस्तुएं साझे की थीं।
45 और वे अपनी अपनी सम्पत्ति और सामान बेच बेचकर जैसी जिस की आवश्यकता होती थी बांट दिया करते थे।
गलातियों 3 : 28
28 अब न कोई यहूदी रहा और न यूनानी; न कोई दास, न स्वतंत्र; न कोई नर, न नारी; क्योंकि तुम सब मसीह यीशु में एक हो।
इफिसियों 5 : 1
1 इसलिये प्रिय, बालकों की नाईं परमेश्वर के सदृश बनो।
Leave a Reply