ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं इपफ्रास
कुलुस्सियों 1 : 7
7 उसी की शिक्षा तुम ने हमारे प्रिय सहकर्मी इपफ्रास से पाई, जो हमारे लिये मसीह का विश्वास योग्य सेवक है।
कुलुस्सियों 4 : 12
12 इपफ्रास जो तुम में से है, और मसीह यीशु का दास है, तुम से नमस्कार कहता है और सदा तुम्हारे लिये प्रार्थनाओं में प्रयत्न करता है, ताकि तुम सिद्ध होकर पूर्ण विश्वास के साथ परमेश्वर की इच्छा पर स्थिर रहो।
फिलेमोन 1 : 23
23 इपफ्रास जो मसीह यीशु में मेरे साथ कैदी है।
Leave a Reply