रोमियों 5.1 *अतः विश्वास से धर्मी ठहरकर अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल रखें।* रोमियों 5.2 *जिसके द्वारा विश्वास के कारण उस अनुग्रह तक, जिसमें हम बने हैं, पहुँच भी हुई, और परमेश्वर की महिमा की आशा में घमण्ड करें।* *परमेश्वर को स्वीकार किए जाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, यह बात नहीं है, बल्कि मसीह ने आपके लिए किया है।* केवल और केवल *मसीह में विश्वास के द्वारा ही आप बच सकते हैं*। *जैसे ही आप* *क्रिसमस* के लिए जाते हैं। *उसे अपने जीवन में स्वीकार करें।* *मसीह यीशु में विश्वास के द्वारा अनुग्रह से बचिए। कार्यों से नहीं।*
Leave a Reply