अनुग्रह की परिभाषा

*अनुग्रह को समझना #1* *अनुग्रह की परिभाषा* 1?? भाषा के आधार पर (हिब्रू और ग्रीक) ? हिब्रू में अनुग्रह ‘चेन’ है जिसका अर्थ है यह प्रभु की बिना योग्यता के कृपा है। कुछ ऐसा जिसके आप लायक नहीं हैं। ? ग्रीक में अनुग्रह ‘चारिस’ है जिसका मतलब भी यही है। प्रभु की बिना योग्यता के कृपा। इसलिए आम तौर पर परिभाषा के अनुसार अनुग्रह किसी व्यक्ति को दिया गया उपकार है जिसके वो लायक नहीं है। 2?? धर्मशास्त्र के उपयोग के आधार पर। हम शास्त्रों के संदर्भ के आधार पर भी अनुग्रह को परिभाषित कर सकते हैं। यानी इस बात पर निर्भर करता है कि चेन और चारिस शब्द का इस्तेमाल कैसे किया गया है। ? अनुग्रह ईश्वर का एक उपहार है _इफिसियों 3:7 (लाइट हाउस बाइबल) जिसका मैं सेवक बना, *परमेश्वर के अनुग्रह के दान के अनुसार जो उसकी सामर्थ के प्रभाव से मुझे दिया गया*।_ _इफिसियों 2:8-9 (डार्बी) 8 और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है। 9 और न कामों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।_ *विचार करें: दान क्या है?* ? परमेश्वर की शक्ति, सामर्थ्य, या सामर्थ्य। 2 कुरिन्थियों 12:9 KJV और उसने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है, क्योंकि मेरी सामर्थ्य निर्बलता में सिद्ध होती है। इसलिये मैं बड़े आनन्द से अपनी निर्बलताओं पर घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ्य मुझ पर छाया करती रहे। परमेश्वर अपने अनुग्रह को उसकी सामर्थ्य कहते हैं, दूसरी व्याख्या में इसे सामर्थ्य कहा गया है। _2 कुरिन्थियों 12:9 LEB और उसने मुझ से कहा, “मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है, क्योंकि सामर्थ्य निर्बलता में सिद्ध होती है।” इसलिये मैं अपनी निर्बलताओं पर बड़े आनन्द से घमण्ड करूंगा, कि मसीह की सामर्थ्य मुझ में वास करे।_ 2 तीमुथियुस 2:1 KJV इसलिये, हे मेरे पुत्र, मसीह यीशु में जो अनुग्रह है, उसमें बलवन्त हो। इसका अर्थ है कि अनुग्रह तुझे बलवन्त बनाता है। ? अनुग्रह वह है जो प्रभु ने तेरे लिये किया है। यह ईश्वर की जिम्मेदारी है। यह ईश्वर का हिस्सा है। _रोमियों 11:6 KJV और यदि अनुग्रह से है, तो फिर कर्मों से नहीं: नहीं तो अनुग्रह फिर अनुग्रह नहीं रहा। लेकिन यदि कर्मों से है, तो फिर अनुग्रह फिर अनुग्रह नहीं रहा: नहीं तो कर्म फिर कर्म नहीं रहा।_ जिस क्षण आप अपने कर्मों को जोड़ते हैं, अनुग्रह अनुग्रह नहीं रह जाता। हमारे पास ऐसे कई लोग हैं, जो कहते हैं कि वे अनुग्रह की शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन जब आप विश्लेषण करते हैं कि वे क्या सिखाते हैं, तो आपको पता चलता है कि वे मनुष्यों के कर्म सिखा रहे हैं और शास्त्र हमें बताते हैं कि जिस क्षण आप ऐसा करते हैं, तो अनुग्रह अनुग्रह नहीं रह जाता। यह अनुग्रह नहीं रह जाता। जब आप कहते हैं कि आप अनुग्रह के प्रचारक हैं, तो आप पूरी तरह से वही प्रचार करते हैं, जो ईश्वर ने किया है। यह अपने शुद्ध रूप में अनुग्रह है। _इफिसियों 2:8-9 KJV 8 क्योंकि तुम विश्वास के द्वारा अनुग्रह से उद्धार पाते हो; और यह तुम्हारी अपनी ओर से नहीं, वरन् परमेश्वर का दान है: 9 और न कर्मों से, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।_ *अतः अनुग्रह पूर्णतः परमेश्वर का कार्य है।* 15/08/2022, 07:43 – गॉडफ्रे रोथोमियो: ???? कोलिन्स आप कहाँ थे?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *