होदिय्याह

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं होदिय्याह

1 इतिहास 4 : 19
19 और होदिय्याह की स्त्री जो नहम की बहिन थी, उसके पुत्र कीला का पिता एक गेरेमी और एशतमो का पिता एक माकाई।

नहेमायाह 8 : 7
7 और येशू, बानी, शेरेब्याह, यामीन, अक्कूब, शब्बतै, होदिय्याह, मासेयाह, कलीता, अजर्याह, योजाबाद, हानान और पलायाह नाम लेवीय, लोगों को व्यवस्था समझाते गए, और लोग अपने अपने स्थान पर खड़े रहे।

नहेमायाह 9 : 5
5 फिर येशू, कदमीएल, बानी, हशब्नयाह, शेरेब्याह, होदिय्याह, शबन्याह, और पतह्याह नाम लेवियों ने कहा, खड़े हो; अपने परमेश्वर यहोवा को अनादिकाल से अनन्तकाल तक धन्य कहो। तेरा महिमायुक्त नाम धन्य कहा जाए, जो सब धन्यवाद और स्तुति से परे है।

नहेमायाह 10 : 10
10 और उनके भाई शबन्याह, होदिय्याह, कलीता, पलायाह, हानान;

नहेमायाह 10 : 13
13 होदिय्याह, बानी और बनीन;

नहेमायाह 10 : 18
18 होदिय्याह, हाशूम, बेसै;

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *