ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं हेलोन
गिनती 1 : 9
9 जबूलून के गोत्र में से हेलोन का पुत्र एलीआब;
गिनती 2 : 7
7 इनके पास जबूलून के गोत्र वाले रहेंगे, और उनका प्रधान हेलोन का पुत्र एलीआब होगा,
गिनती 7 : 24
24 और तीसरे दिन जबूलूनियों का प्रधान हेलोन का पुत्र एलीआब यह भेंट ले आया,
गिनती 7 : 29
29 और मेलबलि के लिये दो बैल, और पांच मेढ़े, और पांच बकरे, और एक एक वर्ष के पांच भेड़ी के बच्चे। हेलोन के पुत्र एलीआब की यहीं भेंट थी॥
गिनती 10 : 16
16 और जबूलूनियों के गोत्र का सेनापति हेलोन का पुत्र एलीआब था।
Leave a Reply