हास्य व्यंग्य

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं हास्य व्यंग्य

1 शमूएल 2 : 10
10 जो यहोवा से झगड़ते हैं वे चकनाचूर होंगे; वह उनके विरुद्ध आकाश में गरजेगा। यहोवा पृथ्वी की छोर तक न्याय करेगा; और अपने राजा को बल देगा, और अपने अभिषिक्त के सींग को ऊंचा करेगा॥

1 शमूएल 1 : 10
10 और यह मन में व्याकुल हो कर यहोवा से प्रार्थना करने और बिलख बिलखकर रोने लगी।

मत्ती 23 : 33
33 हे सांपो, हे करैतों के बच्चों, तुम नरक के दण्ड से क्योंकर बचोगे?

मरकुस 12 : 40
40 वे विधवाओं के घरों को खा जाते हैं, और दिखाने के लिये बड़ी देर तक प्रार्थना करते रहते हैं, ये अधिक दण्ड पाएंगे॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *