ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं स्थूल, आलंकारिक
भजन संहिता 119 : 119
119 तू ने पृथ्वी के सब दुष्टों को धातु के मैल के समान दूर किया है; इस कारण मैं तेरी चितौनियों से प्रीति रखता हूं।
नीतिवचन 25 : 4
4 चान्दी में से मैल दूर करने पर सुनार के लिये एक पात्र हो जाता है।
नीतिवचन 26 : 23
23 जैसा कोई चान्दी का पानी चढ़ाया हुअ मिट्टी का बर्तन हो, वैसा ही बुरे मन वाले के प्रेम भरे वचन होते हैं।
यशायाह 1 : 22
22 तेरे दाखमधु में पानी मिल गया है।
यहेजकेल 22 : 19
19 इस कारण प्रभु यहोवा उन से यों कहता है, इसलिये कि तुम सब के सब धातु के मैल के समान बन गए हो, हो देखो, मैं तुम को यरूशलेम के भीतर इकट्ठा करने पर हूँ।
Leave a Reply