ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं सोलोमन का पोर्च
यूहन्ना 10 : 23
23 और यीशु मन्दिर में सुलैमान के ओसारे में टहल रहा था।
प्रेरितों के काम 3 : 11
11 जब वह पतरस और यूहन्ना को पकड़े हुए था, तो सब लोग बहुत अचम्भा करते हुए उस ओसारे में जो सुलैमान का कहलाता है, उन के पास दौड़े आए।
प्रेरितों के काम 5 : 12
12 और प्रेरितों के हाथों से बहुत चिन्ह और अद्भुत काम लोगों के बीच में दिखाए जाते थे, (और वे सब एक चित्त होकर सुलैमान के ओसारे में इकट्ठे हुआ करते थे।
Leave a Reply