ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं सीसरा
न्यायियों 5 : 31
31 हे यहोवा, तेरे सब शत्रु ऐसे ही नाश हो जाएं! परन्तु उसके प्रेमी लोग प्रताप के साथ उदय होते हुए सूर्य के समान तेजोमय हों॥ फिर देश में चालीस वर्ष तक शान्ति रही॥
1 शमूएल 12 : 9
9 फिर जब वे अपने परमेश्वर यहोवा को भूल गए, तब उसने उन्हें हासोर के सेनापति सीसरा, और पलिश्तियों और मोआब के राजा के आधीन कर दिया; और वे उन से लड़े।
भजन संहिता 83 : 9
9 इन से ऐसा कर जैसा मिद्यानियों से, और कीशोन नाले में सीसरा और याबीन से किया था, जो एन्दोर में नाश हुए,
एज्रा 2 : 53
53 बर्कोस की सन्तान, सीसरा की सन्तान, तेमह की सन्तान,
नहेमायाह 7 : 55
55 बर्कोस की सन्तान, सीसरा की सन्तान, तेमेह की सन्तान,
Leave a Reply