ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं सारस
लैव्यवस्था 11 : 19
19 लगलग, भांति भांति के बगुले, टिटीहरी और चमगीदड़॥
भजन संहिता 104 : 17
17 उन में चिड़ियां अपने घोंसले बनाती हैं; लगलग का बसेरा सनौवर के वृक्षों में होता है।
यिर्मयाह 8 : 7
7 आकाश में लगलग भी अपने नियत समयों को जानता है, और पणडुकी, सूपाबेनी, और सारस भी अपने आने का समय रखते हैं; परन्तु मेरी प्रजा यहोवा का नियम नहीं जानती।
जकर्याह 5 : 9
9 तब मैं ने आंखें उठाईं, तो क्या देखा कि दो स्त्रियें चली जाती हैं जिन के पंख पवन में फैले हुए हैं, और उनके पंख लगलग के से हैं, और वे एपा को आकाश और पृथ्वी के बीच में उड़ाए लिए जा रही हैं।
Leave a Reply