समीकरण

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं समीकरण

प्रेरितों के काम 22 : 28
28 यह सुनकर पलटन के सरदार ने कहा; कि मैं ने रोमी होने का पद बहुत रूपये देकर पाया है: पौलुस ने कहा, मैं तो जन्म से रोमी हूं।

इफिसियों 2 : 12
12 तुम लोग उस समय मसीह से अलग और इस्त्राएल की प्रजा के पद से अलग किए हुए, और प्रतिज्ञा की वाचाओं के भागी न थे, और आशाहीन और जगत में ईश्वर रहित थे।

इफिसियों 2 : 19
19 इसलिये तुम अब विदेशी और मुसाफिर नहीं रहे, परन्तु पवित्र लोगों के संगी स्वदेशी और परमेश्वर के घराने के हो गए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *