ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं शेलानाइट्स
गिनती 26 : 20
20 और यहूदा के जिन पुत्रों से उनके कुल निकले वे ये थे; अर्थात शेला, जिस से शेलियों का कुल चला; और पेरेस जिस से पेरेसियों का कुल चला; और जेरह, जिस से जेरहियों का कुल चला।
1 इतिहास 9 : 5
5 और शीलोइयों में से उसका जेठा पुत्र असायाह और उसके पुत्र।
Leave a Reply