ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं शिम्री
1 इतिहास 4 : 38
38 ये जिनके नाम लिखे हुए हैं, अपने अपने कुल में प्रधान थे; और उनके पितरों के घराने बहुत बढ़ गए।
1 इतिहास 11 : 45
45 शिम्री का पुत्र यदीएल और उसका भाई तीसी, योहा।
1 इतिहास 26 : 10
10 फिर मरारी के वंश में से होसा के भी पुत्र थे, अर्थात मुख्य तो शिम्री ( जिस को जेठा न होने पर भी उसके पिता ने मुख्य ठहराया ),
2 इतिहास 29 : 13
13 और एलीसापान की सन्तान में से शिम्री, और यूएल और आसाप की सन्तान में से जकर्याह और मत्तन्याह।
Leave a Reply