ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं शिमी
निर्गमन 6 : 17
17 गेर्शोन के पुत्र जिन से उनका कुल चला: लिबनी और शिमी थे।
गिनती 3 : 18
18 और गेर्शोन के पुत्र जिन से उसके कुल चले उनके नाम ये हैं, अर्थात लिब्नी और शिमी।
1 इतिहास 6 : 17
17 और गेर्शोम के पुत्रों के नाम ये थे, अर्थात लिब्नी और शिमी।
1 इतिहास 23 : 7
7 गेर्शोनियों में से तो लादान और शिमी थे।
1 इतिहास 23 : 10
10 फिर शिमी के पुत्र: यहत, जीना, यूश, और वरीआ के पुत्र शिमी यही चार थे।
2 शमूएल 16 : 13
13 तब दाऊद अपने जनों समेत अपना मार्ग चला गया, और शिमी उसके साम्हने के पहाड़ की अलंग पर से शाप देता, और उस पर पत्थर और धूलि फेंकता हुआ चला गया।
2 शमूएल 19 : 23
23 फिर राजा ने शिमी से कहा, तुझे प्राण दण्ड न मिलेगा। और राजा ने उस से शपथ भी खाई।
1 राजा 2 : 46
46 तब राजा ने यहोयादा के पुत्र बनायाह को आज्ञा दी, और उसने बाहर जा कर, उसको ऐसा मारा कि वह भी मर गया। और सुलैमान के हाथ में राज्य दृढ़ हो गया।
1 राजा 1 : 8
8 परन्तु सादोक याजक यहोयादा का पुत्र बनायाह, नातान नबी, शिमी रेई, और दाऊद के शूरवीरों ने अदोनिय्याह का साथ न दिया।
1 राजा 4 : 18
18 और बिन्यामीन में एला का पुत्र शिमी था।
1 इतिहास 3 : 19
19 और पदायाह के पुत्र जरुब्बाबेल और शिमी हुए; और जरुब्बाबेल के पुत्र मशुल्लाम और हनन्याह, जिनकी बहीन शलोमीत थी।
1 इतिहास 4 : 27
27 शिमी के सोलह बेटे और छ: बेटियां हुई परन्तु उसके भाइयों के बहुत बेटे न हुए; और उनका सारा कुल यहूदियों के बराबर न बढ़ा।
1 इतिहास 5 : 4
4 और योएल के पुत्र शमायाह, शमायाह का गोग, गोग का शिमी।
1 इतिहास 6 : 29
29 फिर मरारी का पुत्र महली, महली का लिब्नी, लिब्नी का शिमी, शिमी का उज्जा।
1 इतिहास 6 : 42
42 अदायाह एतान का, एतान जिम्मा का, जिम्मा शिमी का।
1 इतिहास 8 : 21
21 अदायाह, बरायाह और शिम्रात जो शिमी के पुत्र थे।
Leave a Reply