ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं शम्मा
उत्पत्ति 36 : 13
13 और रूएल के ये पुत्र हुए; अर्थात नहत, जेरह, शम्मा, और मिज्जा: ऐसाव की पत्नी बासमत के वंश में ये ही हुए।
उत्पत्ति 36 : 17
17 और ऐसाव के पुत्र रूएल के वंश में ये हुए; अर्थात नहत अधिपति, जेरह अधिपति, शम्मा अधिपति, मिज्जा अधिपति: रूएलवंशियों में से, एदोम देश में ये ही अधिपति हुए; और ये ही ऐसाव की पत्नी बासमत के वंश में हुए।
1 इतिहास 1 : 37
37 रूएल के पुत्र: नहत, जेरह, शम्मा और मिज्जा।
1 शमूएल 16 : 9
9 फिर यिशै ने शम्मा को साम्हने भेजा। और उसने कहा, यहोवा ने इस को भी नहीं चुना।
1 शमूएल 17 : 13
13 यिशै के तीन बड़े पुत्र शाऊल के पीछे हो कर लड़ने को गए थे; और उसके तीन पुत्रों के नाम जो लड़ने को गए थे ये थे, अर्थात ज्येष्ठ का नाम एलीआब, दूसरे का अबीनादाब, और तीसरे का शम्मा था।
2 शमूएल 13 : 3
3 अम्नोन के योनादाब नाम एक मित्र था, जो दाऊद के भाई शिमा का बेटा था; और वह बड़ा चतुर था।
2 शमूएल 13 : 32
32 तब दाऊद के भाई शिमा के पुत्र योनादाब ने कहा, मेरा प्रभु यह न समझे कि सब जवान, अर्थात राजकुमार मार डाले गए हैं, केवल अम्नोन मारा गया है; क्योंकि जिस दिन उसने अबशालोम की बहिन तामार को भ्रष्ट किया, उसी दिन से अबशालोम की आज्ञा से ऐसी ही बात ठनी थी।
2 शमूएल 21 : 21
21 जब उसने इस्राएल को ललकारा, तब दाऊद के भाई शिमा के पुत्र यहोनातान ने उसे मारा।
1 इतिहास 2 : 13
13 और यिशै से उसका जेठा एलीआब और दूसरा अबीनादाब तीसरा शिमा।
1 इतिहास 20 : 7
7 जब उसने इस्राएलियों को ललकारा, तब दाऊद के भाई शिमा के पुत्र योनातान ने उसको मारा।
2 शमूएल 23 : 12
12 तब उसने खेत के मध्य में खड़े हो कर उसे बचाया, और पलिश्तियों को मार लिया; और यहोवा ने बड़ी विजय दिलाई।
2 शमूएल 23 : 25
25 हेरोदी शम्मा, और एलीका, पेलेती हेलेस,
1 इतिहास 11 : 27
27 हरोरी शम्मोत, पलोनी हेलेस।
2 शमूएल 23 : 33
33 पहाड़ी शम्मा, अरारी शारार का पुत्र अहीआम,
Leave a Reply