ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं वैवाहिक दुर्व्यवहार
1 पतरस 3 : 7
7 वैसे ही हे पतियों, तुम भी बुद्धिमानी से पत्नियों के साथ जीवन निर्वाह करो और स्त्री को निर्बल पात्र जान कर उसका आदर करो, यह समझ कर कि हम दोनों जीवन के वरदान के वारिस हैं, जिस से तुम्हारी प्रार्थनाएं रुक न जाएं॥
Leave a Reply