ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं विश्वासघात
मत्ती 26 : 16
16 और वह उसी समय से उसे पकड़वाने का अवसर ढूंढ़ने लगा॥
मत्ती 26 : 50
50 यीशु ने उस से कहा; हे मित्र, जिस काम के लिये तू आया है, उसे कर ले। तब उन्होंने पास आकर यीशु पर हाथ डाले, और उसे पकड़ लिया।
मरकुस 14 : 11
11 वे यह सुनकर आनन्दित हुए, और उस को रूपये देना स्वीकार किया, और यह अवसर ढूंढ़ने लगा कि उसे किसी प्रकार पकड़वा दे॥
लूका 22 : 6
6 उस ने मान लिया, और अवसर ढूंढ़ने लगा, कि बिना उपद्रव के उसे उन के हाथ पकड़वा दे॥
लूका 22 : 48
48 यीशु ने उस से कहा, हे यहूदा, क्या तू चूमा लेकर मनुष्य के पुत्र को पकड़वाता है?
यूहन्ना 13 : 21
21 ये बातें कहकर यीशु आत्मा में व्याकुल हुआ और यह गवाही दी, कि मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि तुम में से एक मुझे पकड़वाएगा।
मत्ती 20 : 18
18 कि देखो, हम यरूशलेम को जाते हैं; और मनुष्य का पुत्र महायाजकों और शास्त्रियों के हाथ पकड़वाया जाएगा और वे उस को घात के योग्य ठहराएंगे।
मत्ती 24 : 10
10 तब बहुतेरे ठोकर खाएंगे, और एक दूसरे से बैर रखेंगे।
1 शमूएल 22 : 10
10 और उसने उसके लिये यहोवा से पूछा, और उसे भोजन वस्तु दी, और पलिश्ती गोलियत की तलवार भी दी।
1 शमूएल 21 : 10
10 तब दाऊद चला, और उसी दिन शाऊल के डर के मारे भागकर गत के राजा आकीश के पास गया।
Leave a Reply