वक्ता

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं वक्ता

यशायाह 3 : 3
3 मन्त्री और चतुर कारीगर को, और निपुण टोन्हे को भी दूर कर देगा।

योना 3 : 10
10 जब परमेश्वर ने उनके कामों को देखा, कि वे कुमार्ग से फिर रहे हैं, तब परमेश्वर ने अपनी इच्छा बदल दी, और उनकी जो हानि करने की ठानी थी, उसको न किया॥

प्रेरितों के काम 2 : 41
41 सो जिन्हों ने उसका वचन ग्रहण किया उन्होंने बपतिस्मा लिया; और उसी दिन तीन हजार मनुष्यों के लगभग उन में मिल गए।

प्रेरितों के काम 24 : 1
1 पांच दिन के बाद हनन्याह महायाजक कई पुरनियों और तिरतुल्लुस नाम किसी वकील को साथ लेकर आया; उन्होंने हाकिम के साम्हने पौलुस पर नालिश की।

प्रेरितों के काम 18 : 28
28 क्योंकि वह पवित्र शास्त्र से प्रमाण दे देकर, कि यीशु ही मसीह है; बड़ी प्रबलता से यहूदियों को सब के साम्हने निरूत्तर करता रहा॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *