ल्यूक

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं ल्यूक

कुलुस्सियों 4 : 14
14 प्रिय वैद्य लूका और देमास का तुम्हें नमस्कार।

लूका 1 : 4
4 कि तू यह जान ले, कि वे बातें जिनकी तू ने शिक्षा पाई है, कैसी अटल हैं॥

प्रेरितों के काम 1 : 2
2 उस दिन तक जब वह उन प्रेरितों को जिन्हें उस ने चुना था, पवित्र आत्मा के द्वारा आज्ञा देकर ऊपर उठाया न गया।

प्रेरितों के काम 16 : 13
13 सब्त के दिन हम नगर के फाटक के बाहर नदी के किनारे यह समझकर गए, कि वहां प्रार्थना करने का स्थान होगा; और बैठकर उन स्त्रियों से जो इकट्ठी हुई थीं, बातें करने लगे।

प्रेरितों के काम 20 : 6
6 और हम अखमीरी रोटी के दिनों के बाद फिलिप्पी से जहाज पर चढ़कर पांच दिन में त्रोआस में उन के पास पहुंचे, और सात दिन तक वहीं रहे॥

प्रेरितों के काम 21 : 18
18 दूसरे दिन पौलुस हमें लेकर याकूब के पास गया, जहां सब प्राचीन इकट्ठे थे।

2 तीमुथियुस 4 : 11
11 केवल लूका मेरे साथ है: मरकुस को लेकर चला आ; क्योंकि सेवा के लिये वह मेरे बहुत काम का है।

फिलेमोन 1 : 24
24 और मरकुस और अरिस्तर्खुस और देमास और लूका जो मेरे सहकर्मी है इन का तुझे नमस्कार॥

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *