लिब्नी

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं लिब्नी

निर्गमन 6 : 17
17 गेर्शोन के पुत्र जिन से उनका कुल चला: लिबनी और शिमी थे।

गिनती 3 : 18
18 और गेर्शोन के पुत्र जिन से उसके कुल चले उनके नाम ये हैं, अर्थात लिब्नी और शिमी।

1 इतिहास 6 : 17
17 और गेर्शोम के पुत्रों के नाम ये थे, अर्थात लिब्नी और शिमी।

1 इतिहास 6 : 20
20 अर्थात, गेर्शोन का पुत्र लिब्नी हुआ, लिब्नी का यहत, यहत का जिम्मा।

गिनती 3 : 21
21 गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

गिनती 26 : 58
58 लेवियों के कुल ये हैं; अर्थात लिब्नियों का, हेब्रानियों का, महलियों का, मूशियों का, और कोरहियों का कुल। और कहात से अम्राम उत्पन्न हुआ।

1 इतिहास 6 : 29
29 फिर मरारी का पुत्र महली, महली का लिब्नी, लिब्नी का शिमी, शिमी का उज्जा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *