रोटियां

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं रोटियां

मत्ती 14 : 21
21 और खाने वाले स्त्रियों और बालकों को छोड़कर पांच हजार पुरूषों के अटकल थे॥

मत्ती 16 : 9
9 क्या तुम अब तक नहीं समझे? और उन पांच हजार की पांच रोटी स्मरण नहीं करते, और न यह कि कितनी टोकिरयां उठाईं थीं?

लूका 9 : 17
17 सो सब खाकर तृप्त हुए, और बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरी भरकर उठाईं॥

मत्ती 15 : 38
38 और खाने वाले स्त्रियों और बालकों को छोड़ चार हजार पुरूष थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *