ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं रसीन
2 राजा 15 : 37
37 उन दिनों में यहोवा अराम के राजा रसीन को, और रमल्याह के पुत्र पेकह को, यहूदा के विरुद्ध भेजने लगा।
2 राजा 16 : 9
9 उसकी मान कर अश्शूर के राजा ने दमिश्क पर चढ़ाई की, और उसे ले कर उसके लोगों को बन्धुआ कर के, कीर को ले गया, और रसीन को मार डाला।
यशायाह 7 : 9
9 पैंसठ वर्ष के भीतर एप्रैम का बल इतना टूट जाएगा कि वह जाति बनी न रहेगी। यदि तुम लोग इस बात की प्रतीति न करो; तो निश्चय तुम स्थिर न रहोगे॥
यशायाह 8 : 8
8 और वह यहूदा पर भी चढ़ आएगा, और बढ़ते बढ़ते उस पर चढ़ेगा और गले तक पहुंचेगा; और हे इम्मानुएल, तेरा समस्त देश उसके पंखों के फैलने से ढंप जाएगा॥
यशायाह 9 : 11
11 इस कारण यहोवा उन पर रसीन के बैरियों को प्रबल करेगा,
एज्रा 2 : 48
48 रसीन की सन्तान, नकोदा की सन्तान, गज्जाम की सन्तान,
नहेमायाह 7 : 50
50 राया की सन्तान, रसीन की सन्तान, नकोदा की सन्तान,
Leave a Reply