युद्ध-भूमि

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं युद्ध-भूमि

व्यवस्थाविवरण 22 : 8
8 जब तू नया घर बनाए तब उसकी छत पर आड़ के लिये मुण्डेर बनाना, ऐसा न हो कि कोई छत पर से गिर पड़े, और तू अपने घराने पर खून का दोष लगाए।

यिर्मयाह 5 : 10
10 शहरपनाह पर चढ़ के उसका नाश तो करो, तौभी उसका अन्त मत कर डालो; उसकी जड़ रहने दो परन्तु उसकी डालियों को तोड़ कर फेंक दो, क्योंकि वे यहोवा की नहीं हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *