ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं यहोहानान
1 इतिहास 26 : 3
3 चौथा यतीएल, पांचवां एलाम, छठवां यहोहानान और सातवां एल्यहोएनै।
2 इतिहास 17 : 15
15 और उसके बाद प्रधान यहोहानान जिसके साथ दो लाख अस्सी हजार पुरुष थे।
2 इतिहास 23 : 1
1 सातवें वर्ष में यहोयादा ने हियाव बान्धकर यरोहाम के पुत्र अजर्याह, यहोहानान के पुत्र इश्माएल, ओबेद के पुत्र अजर्याह, अदायाह के पुत्र मासेयाह और जिक्री के पुत्र बलीशपात, इन शतपतियोंसे वाचा बान्धी।
एज्रा 10 : 28
28 और बेबै की सन्तान में से; यहोहानान, हनन्याह, जब्बै और अतलै।
नहेमायाह 12 : 13
13 एज्रा का मशुल्लाम; अमर्याह का यहोहानान।
नहेमायाह 12 : 42
42 और मासेयाह, शमायाह, एलीआजर, उज्जी, यहोहानान, मल्किय्याह, एलाम, ओर एजेर (खड़े हुए थे) और गवैये जिनका मुखिया यिज्रह्याह था, वह ऊंचे स्वर से गाते बजाते रहे।
Leave a Reply