मुनाफ़ा

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं मुनाफ़ा

रोमियो 14 : 22
22 तेरा जो विश्वास हो, उसे परमेश्वर के साम्हने अपने ही मन में रख: धन्य है वह, जो उस बात में, जिस वह ठीक समझता है, अपने आप को दोषी नहीं ठहराता।

1 कुरिन्थियों 6 : 12
12 सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब वस्तुएं लाभ की नहीं, सब वस्तुएं मेरे लिये उचित हैं, परन्तु मैं किसी बात के आधीन न हूंगा।

1 कुरिन्थियों 8 : 13
13 इस कारण यदि भोजन मेरे भाई को ठोकर खिलाए, तो मैं कभी किसी रीति से मांस न खाऊंगा, न हो कि मैं अपने भाई के ठोकर का कारण बनूं।

1 कुरिन्थियों 9 : 23
23 और मैं सब कुछ सुसमाचार के लिये करता हूं, कि औरों के साथ उसका भागी हो जाऊं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *