ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं माओन
यहोशू 15 : 55
55 फिर माओन, कर्मेल, जीप, यूता,
1 शमूएल 25 : 2
2 माओन में एक पुरूष रहता था जिसका माल कर्मेल में था। और वह पुरूष बहुत बड़ा था, और उसके तीन हजार भेड़ें, और एक हजार बकरियां थीं; और वह अपनी भेड़ों का ऊन कतर रहा था।
1 शमूएल 23 : 25
25 तब शाऊल अपने जनों को साथ ले कर उसकी खोज में गया। इसका समाचार पाकर दाऊद पर्वत पर से उतर के माओन जंगल में रहने लगा। यह सुन शाऊल ने माओन जंगल में दाऊद का पीछा किया।
2 इतिहास 26 : 7
7 और परमेश्वर ने पलिश्तियों और गूर्बालवासी, अरबियों और मूनियों के विरुद्ध उसकी सहायता की।
Leave a Reply