ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं भविष्यवाणी
यशायाह 28 : 22
22 इसलिये अब तुम ठट्ठा मत करो, नहीं तो तुम्हारे बन्धन कसे जाएंगे; क्योंकि मैं ने सेनाओं के प्रभु यहोवा से यह सुना है कि सारे देश का सत्यानाश ठाना गया है॥
लूका 1 : 70
70 जैसे उस ने अपने पवित्र भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा जो जगत के आदि से होते आए हैं, कहा था।
2 तीमुथियुस 3 : 16
16 हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिये लाभदायक है।
2 पतरस 1 : 21
21 क्योंकि कोई भी भविष्यद्वाणी मनुष्य की इच्छा से कभी नहीं हुई पर भक्त जन पवित्र आत्मा के द्वारा उभारे जाकर परमेश्वर की ओर से बोलते थे॥
1 राजा 17 : 8
8 तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुंचा,
1 राजा 21 : 17
17 तब यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्यह के पास पहुंचा, कि चल,
1 राजा 21 : 28
28 और यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्याह के पास पहुंचा,
यशायाह 2 : 1
1 आमोस के पुत्र यशायाह का वचन, जो उसने यहूदा और यरूशलेम के विषय में दर्शन में पाया॥
यशायाह 8 : 5
5 यहोवा ने फिर मुझ से दूसरी बार कहा,
यशायाह 13 : 1
1 बाबुल के विषय की भारी भविष्यवाणी जिस को आमोस के पुत्र यशायाह ने दर्शन में पाया।
यशायाह 14 : 28
28 जिस वर्ष में आहाज राजा मर गया उसी वर्ष यह भारी भविष्यद्वाणी हुई:
यशायाह 38 : 4
4 तब यहोवा का यह वचन यशायाह के पास पहुंचा,
यिर्मयाह 1 : 4
4 तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा,
यिर्मयाह 7 : 1
1 जो वचन यहोवा की ओर से यिर्मयाह के पास पहुंचा वह यह है:
यिर्मयाह 11 : 1
1 यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा:
यिर्मयाह 13 : 8
8 तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुचा, यहोवा यों कहता है,
Leave a Reply