ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं भटका हुआ
निर्गमन 23 : 4
4 यदि तेरे शत्रु का बैल वा गदहा भटकता हुआ तुझे मिले, तो उसे उसके पास अवश्य फेर ले आना।
व्यवस्थाविवरण 22 : 3
3 और उसके गदहे वा वस्त्र के विषय, वरन उसकी कोई वस्तु क्यों न हो, जो उस से खो गई हो और तुझ को मिले, उसके विषय में भी ऐसा ही करना; तू देखी-अनदेखी न करना॥
Leave a Reply