बुराई

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बुराई

रोमियो 14 : 23
23 परन्तु जो सन्देह कर के खाता है, वह दण्ड के योग्य ठहर चुका, क्योंकि वह निश्चय धारणा से नहीं खाता, और जो कुछ विश्वास से नहीं, वह पाप है॥

1 कुरिन्थियों 8 : 13
13 इस कारण यदि भोजन मेरे भाई को ठोकर खिलाए, तो मैं कभी किसी रीति से मांस न खाऊंगा, न हो कि मैं अपने भाई के ठोकर का कारण बनूं।

1 कुरिन्थियों 10 : 33
33 जैसा मैं भी सब बातों में सब को प्रसन्न रखता हूं, और अपना नहीं, परन्तु बहुतों का लाभ ढूंढ़ता हूं, कि वे उद्धार पाएं।

1 थिस्सलुनीकियों 4 : 12
12 कि बाहर वालों के साथ सभ्यता से बर्ताव करो, और तुम्हें किसी वस्तु की घटी न हो॥

1 थिस्सलुनीकियों 5 : 22
22 सब प्रकार की बुराई से बचे रहो॥

1 कुरिन्थियों 8 : 13
13 इस कारण यदि भोजन मेरे भाई को ठोकर खिलाए, तो मैं कभी किसी रीति से मांस न खाऊंगा, न हो कि मैं अपने भाई के ठोकर का कारण बनूं।

1 कुरिन्थियों 9 : 23
23 और मैं सब कुछ सुसमाचार के लिये करता हूं, कि औरों के साथ उसका भागी हो जाऊं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *