बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करना

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करना

1 तीमुथियुस 5 : 8
8 पर यदि कोई अपनों की और निज करके अपने घराने की चिन्ता न करे, तो वह विश्वास से मुकर गया है, और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है।

1 तीमुथियुस 5 : 4
4 और यदि किसी विधवा के लड़के बाले या नाती पोते हों, तो वे पहिले अपने ही घराने के साथ भक्ति का बर्ताव करना, और अपने माता-पिता आदि को उन का हक देना सीखें, क्योंकि यह परमेश्वर को भाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *