ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बर्निस
प्रेरितों के काम 25 : 13
13 और कुछ दिन बीतने के बाद अग्रिप्पा राजा और बिरनीके ने कैसरिया में आकर फेस्तुस से भेंट की।
प्रेरितों के काम 25 : 23
23 सो दूसरे दिन, जब अग्रिप्पा और बिरनीके बड़ी धूमधाम से आकर पलटन के सरदारों और नगर के बड़े लोगों के साथ दरबार में पहुंचे, तो फेस्तुस ने आज्ञा दी, कि वे पौलुस को ले आएं।
प्रेरितों के काम 26 : 30
30 तब राजा और हाकिम और बिरनीके और उन के साथ बैठने वाले उठ खड़े हुए।
Leave a Reply