बरबाद करना

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं बरबाद करना

यूहन्ना 6 : 12
12 जब वे खाकर तृप्त हो गए तो उस ने अपने चेलों से कहा, कि बचे हुए टुकड़े बटोर लो, कि कुछ फेंका न जाए।

यहेजकेल 16 : 49
49 देख, तेरी बहिन सदोम का अधर्म यह था, कि वह अपनी पुत्रियों सहित घमण्ड करती, पेट भर भरके खाती, और सुख चैन से रहती थी: और दीन दरिद्र को न संभालती थी।

नीतिवचन 18 : 9
9 जो काम में आलस करता है, वह बिगाड़ने वाले का भाई ठहरता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *