फ़राओश

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं फ़राओश

एज्रा 2 : 3
3 परोश की सन्तान दो हजार एक सौ बहत्तर,

एज्रा 8 : 3
3 शकन्याह के वंश के परोश के गोत्र में से जकर्याह, जिसके संग डेढ़ सौ पुरुषें की वंशावली हुई।

एज्रा 10 : 25
25 और इस्राएल में से; परोश की सन्तान में रम्याह, यिज्जियाह, मल्कियाह, मियामीन, एलीआज़र, मल्कियाह और बनायाह।

नहेमायाह 7 : 8
8 इस्राएली प्रजा के लोगों की गिनती यह है: अर्थात परोश की सन्तान दो हजार एक सौ बहत्तर,

नहेमायाह 10 : 14
14 फिर प्रजा के प्रधान ये थे: परोश, पहत्मोआब, एलाम, जत्तू, बानी;

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *