पनूएल

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं पनूएल

उत्पत्ति 32 : 31
31 पनूएल के पास से चलते चलते सूर्य उदय हो गया, और वह जांघ से लंगड़ाता था।

न्यायियों 8 : 9
9 उसने पनूएल के लोगों से कहा, जब मैं कुशल से लौट आऊंगा, तब इस गुम्मट को ढा दूंगा॥

न्यायियों 8 : 17
17 और उसने पनूएल के गुम्मट को ढा दिया, और उस नगर के मनुष्यों को घात किया।

1 राजा 12 : 25
25 तब यारोबाम एप्रैम के पहाड़ी देश के शकेम नगर को दृढ़ करके उस में रहने लगा; फिर वहां से निकल कर पनूएल को भी दृढ़ किया।

1 इतिहास 4 : 4
4 और गदोर का पिता पनूएल, और रूशा का पिता एजेर। ये एप्राता के जेठे हूर के सन्तान हैं, जो बेतलेहेम का पिता हुआ।

1 इतिहास 8 : 25
25 यिपदयाह और पनूएल जो शाशक के पुत्र थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *