पदास्य-रोग

ये बाइबल की वे आयतें हैं जो इस बारे में बात करती हैं पदास्य-रोग

निर्गमन 9 : 3
3 तो सुन, तेरे जो घोड़े, गदहे, ऊंट, गाय-बैल, भेड़-बकरी आदि पशु मैदान में हैं, उन पर यहोवा का हाथ ऐसा पड़ेगा कि बहुत भारी मरी होगी।

निर्गमन 9 : 6
6 दूसरे दिन यहोवा ने ऐसा ही किया; और मिस्र के तो सब पशु मर गए, परन्तु इस्राएलियों का एक भी पशु न मरा।

भजन संहिता 78 : 50
50 उसने अपने क्रोध का मार्ग खोला, और उनके प्राणों को मृत्यु से न बचाया, परन्तु उन को मरी के वश में कर दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *